आंकाक्षात्मक ब्लॉक औराई हेतु नीति आयोग द्वारा निर्धारित 50 इंडिकेटर्स पर सीडीओ ने किया समीक्षा बैठक

भदोही / मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आंकाक्षात्मक विकास खण्ड-औराई के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ भारत सरकार नीति आयोग द्वारा निर्धारित 50 इंडिकेटर्स यथा-स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सम्बद्ध सेवाये, आधारभूत अवसंरचना तथा सामाजिक विकास की समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी इडिकेटर्स में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें जिसमें विशेषतः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित इंडिकेर्स प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं को ए0एन0सी0 पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, कम वजन के बच्चों तथा हाॅइपर टेन्शन एवं डायबटिज की स्कैनिग पर विशेष घ्यान देने का निर्देश दिया गया ,साथ ही आंकाक्षात्मक विकास खण्ड-औराई में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त प्रोत्साहन धनराशि से कराये जा रहे निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई।

जिसमें अपेक्षित प्रगति न करने वाले कार्यदायी संस्था पी0सी0सी0डी0, आजमगढ़  के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि 01 सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं बैठक में उपस्थित यू0पी0आर0एन0एस0एस0, मीरजापुर के अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि श्रम बल बढ़ाकर तत्काल कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आगामी बैठकों में अपने परियोजना प्रबन्धक के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, औराई, एम0ओ0आई0सी0, ए0बी0एस0ए0, सी0डी0पी0ओ0 तथा यूनीसेफ के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *