वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त- I नीरज श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात श्रीवास्तव ने देश की आज़ादी में बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए सभी को ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज़ादी की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अहम है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
