एनटीपीसी कोलडैम में 79 वां स्वतंत्रता दिवस का हर्षोल्लास से आयोजन

विलासपुर। एनटीपीसी कोलडैम में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख  सुभाष ठाकुर ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा उन अमर वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया|

अपने संबोधन में  सुभाष ठाकुर ने एनटीपीसी कोलडैम की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न विभागों के प्रमुखों, कर्मचारियों और एसोसिएट कर्मियों के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। उन्होंने स्टेशन द्वारा उत्कृष्ट उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का विशेष उल्लेख किया तथा सीएसआर के अंतर्गत समुदाय के कल्याण हेतु किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में संगिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती रेखा ठाकुर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एस.एस. राव, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) कुमार स्वाधीन, अपर महाप्रबंधक (हाइड्रो इंजीनियरिंग) भुवनेश कुमार, मानव संसाधन प्रमुख श्री उमेश कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, डीसी सीआइएसएफ अजय कुमार बाली, प्राचार्य डीएवी जमथल श्रीमती दीपिका शर्मा, यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधि, संगिनी संघ के अन्य पदाधिकारी, सीआईएसएफ के जवान, कोलडैम परिवार के सभी सदस्य और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बाल भवन, डीएवी स्कूल और एनटीपीसी कोलडैम टाउनशिप के बच्चों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और एकता का सुंदर प्रदर्शन किया। सीआईएसएफ के जवानों ने भी अनुशासन और साहस का परिचय देते हुए प्रभावशाली प्रस्तुत की। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख द्वारा एनटीपीसी कोलडैम के कुशल और समर्पित कर्मचारियों को मेरिटोरियस पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मानवीयता पुरस्कार के माध्यम से, मानवता के क्षेत्र में उल्लेखनिए कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, सतलुज नदी में फंसे बच्चों को साहसपूर्वक बचाने वाले स्थानीय नागरिक श्री राजेन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया गया।

सीआईएसएफ के जवानों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2025 के चयनित ‘हेल्थ चैंपियन’ कर्मचारियों को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टाउनशिप के निवासियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे यादगार बना दिया। एनटीपीसी कोलडैम राष्ट्र की प्रगति में योगदान और समाज में एकता व देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाने के अपने संकल्प पर दृढ़तापूर्वक अग्रसर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *