एनटीपीसी मौदा में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
नागपुर। एनटीपीसी मौदा ने अपने परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस को औपचारिक समारोह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख हिम्मत सिंह चौहान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। इसके बाद सीआईएसएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं सलामी, राष्ट्रगान, परियोजना प्रमुख का संबोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
अपने संबोधन में हिम्मत सिंह चौहान ने एनटीपीसी की 80 गीगावाट से अधिक स्थापित क्षमता हासिल करने और देश की कुल विद्युत उत्पादन में 25% योगदान देने की उपलब्धि को रेखांकित किया। उन्होंने संगठन की सतत विकास एवं नवीकरणीय ऊर्जा की ओर संक्रमण की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही उन्होंने एनटीपीसी मौदा के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और हितधारकों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
औपचारिक समारोह के दौरान बाल भवन और एनटीपीसी भवन्स विद्या मंदिर के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एचओपी मेरिटोरियस अवॉर्ड, एनटीपीसी हेल्थ चैम्पियंस अवॉर्ड, सीआईएसएफ अवॉर्ड, बेस्ट स्टूडेंट्स अवॉर्ड और अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में वरिष्ठ अधिकारी, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि, तथा एनटीपीसी कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
