रांची । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), राँची की बैठक का आयोजन सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष नराकास (उपक्रम), रांची, मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी शंकर नागाचारी सहित राँची शहर स्थित लगभग 27 पीएसयू के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि नराकास की परिकल्पना एक ऐसे संयुक्त मंच के रूप में की गई है जहाँ आपसी विचार-विमर्श से राजभाषा कार्यान्वयन को गति दी जा सके और इसकी प्रगति के मार्ग में आने वाली बाधाओं को पारस्परिक प्रयासों से दूर किया जा सके। इसी बुनियादी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सीएमपीडीआई द्वारा नराकास की विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इन सभी गतिविधियों में सदस्य कार्यालयों की सहभागिता रहती है जो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नराकास की पिछली बैठक में मूल पत्राचार की प्रतिशतता कम से कम 85% और टिप्पणियों की प्रतिशतता 70% तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। अधिकांश कार्यालयों ने इस लक्ष्य को प्राप्त किया है, जो कार्यालय अभी इस लक्ष्य तक नहीं पहुंचे हैं उम्मीद है कि नराकास की आगामी बैठक से पूर्व इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। पिछली दो तिमाहियों की राजभाषा प्रगति रिपोर्ट में यह देखने में आया है कि कुछ कार्यालयों में राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत शत-प्रतिशत कागजात द्विभाषी जारी नहीं किए गए हैं। इस बात का हमें खासा ध्यान रखना है कि धारा 3(3) के अंतर्गत शत-प्रतिशत कागजात द्विभाषी जारी होने चाहिए।
इससे पूर्व बैठक के आरम्भ में नराकास की वार्षिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए एमएसटीसी लिमिटेड को प्रथम पुरस्कार, सीसीएल को द्वितीय पुरस्कार तथा हडको लिमिटेड को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही मेकॉन लिमिटेड द्वारा आयोजित राजभाषा निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।