वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को ‘GST दिवस 2025’ पर नागपुर क्षेत्र में सर्वाधिक करदाता का अवार्ड

लगातार आठवें वर्ष वेकोलि ने हासिल किया यह अवार्ड

नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को ‘GST दिवस 2025’ के अवसर पर नागपुर क्षेत्र का सर्वाधिक करदाता होने के लिए विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) के प्रधान आयुक्त श्री अतुल रतोगी द्वारा प्रदान किया गया, जिसे वेकोलि की ओर से महाप्रबंधक (वित्त) सुश्री बी. इंदिरा ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि लगातार आठवें वर्ष वेकोलि को नागपुर क्षेत्र का सर्वाधिक करदाता होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस अवार्ड को निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष द्वारा वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी को औपचारिक रूप से सौंपा गया। इस अवसर पर वेकोलि के सभी निदेशक तथा वित्त टीम के सदस्य उपस्थित थे।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, वेकोलि द्वारा कुल ₹4,010.49 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया गया, जिसमें नगद एवं ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का समावेश है। यह उपलब्धि पारदर्शी वित्तीय प्रणाली, राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता एवं एक उत्तरदायी कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में वेकोलि की सकारात्मक भूमिका को दर्शाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *