सोनभद्र,/ चोपन ।सोन निषाद मत्स्य जीवि सहकारी समिति लिमिटेड, सिन्दुरिया (विकास खंड चोपन, तहसील ओबरा, जिला सोनभद्र) द्वारा 6 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक न्याय पंचायत सिन्दुरिया में स्थित सुशील साहनी के मकान पर आयोजित की गई, जिसमें समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति रही।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सहकारी समितियों के लिए निर्धारित मॉडल बायलॉज को अपनाने को लेकर विचार-विमर्श करना था। इस संबंध में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, सोनभद्र द्वारा समिति को मॉडल बायलॉज को अंगीकार (एडाप्ट) किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
समिति के सदस्यों ने इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की और मॉडल बायलॉज की धाराओं व संभावित प्रभावों पर विचार किया। बैठक में उपस्थित अधिकांश सदस्यों ने सहमति जताई कि वर्तमान समय की आवश्यकताओं और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप मॉडल बायलॉज को अपनाना समिति के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक है। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही समिति की अगली बैठक बुलाकर सदस्य सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करेंगे तथा उसे नियमानुसार पंजीकृत भी किया जाएगा। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने अपने सुझाव दिए और समिति को पारदर्शी और नियमबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।