प्रयागराज। ईस्टर्न उत्तर प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एमएसएमई दिवस के अवसर पर प्रयागराज में एक प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर इफको फूलपुर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेसिया ने “कृषि में नवाचार” विषय पर व्याख्यान देते हुए नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं ड्रोन तकनीक को भारतीय कृषि का भविष्य बताया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया कुदेसिया ने बताया कि कैसे इफको द्वारा विकसित नैनो उत्पाद पर्यावरण-संवेदनशील, किफायती और उच्च उत्पादन क्षमता वाले हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक किसानों के लिए समय और श्रम की बचत के साथ-साथ सटीक कृषि की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने यह भी विशेष रूप से उल्लेख किया कि इफको न केवल कृषि क्षेत्र में नवाचार कर रहा है, बल्कि एमएसएमई सेक्टर को भी सहयोग कर रहा है। नैनो तकनीक, पैकिंग, ट्रांसपोर्ट, मेंटेनेंस, सर्विसिंग आदि से जुड़ी कई इकाइयों को इफको के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं कार्य के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस प्रकार इफको क्षेत्रीय एमएसएमई को मजबूती प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि एमएसएमई देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं और सरकार निरंतर इनके विकास हेतु प्रयासरत है।
कार्यक्रम में प्रयागराज और आस-पास के क्षेत्रों से आए अनेक उद्यमियों, किसानों, छात्रों और तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया। यह संगोष्ठी कृषि, उद्योग और तकनीक के संगम की एक सशक्त मिसाल बनी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
