आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में कोयला उद्योग की भूमिका अहम – सतीश चन्द्र दुबे 

 मुख्यमंत्री से कोयला परियोजनाओं के विस्तार को लेकर की चर्चा  

विलासपुर। भारत सरकार के माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे जी ने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज एसईसीएल के दीपका मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि,“आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में कोयला उद्योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोल सेक्टर ने अभूतपूर्व प्रगति की है। कभी जहां देश में कोयले की कमी की चर्चा होती थी, आज वहां बिजली संयंत्रों के पास पर्याप्‍त कोयला भंडार है और ऊर्जा उत्पादन निर्बाध चल रहा है। कोयला उत्पादन के साथ-साथ हरित खनन और पर्यावरण-संवेदनशीलता पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। कोल इंडिया क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में भी सक्रियता से कार्य कर रहा है। देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में एसईसीएल की भूमिका अत्यंत सराहनीय है, जो ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी है। एसईसीएल की धड़कन’ जैसी मानवीय पहल इसका प्रमाण है।”

आज रायपुर पहुंचने पर माननीय मंत्री  दुबे ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट कर राज्य में कोयला परियोजनाओं के विस्तार के लिए भू-अधिग्रहण एवं विस्थापन प्रक्रियाओं को तीव्र गति देने हेतु आवश्यक सहयोग पर चर्चा की। एसईसीएल दीपका क्षेत्र पहुँचने पर मंत्रीजी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रगति हाउस में वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात दीपका क्षेत्र में प्रस्तावित प्रवेश द्वार एवं सिक्योरिटी कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी उनके करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

दीपका व्यू पॉइंट पर पहुंचकर दुबे ने खदान के उत्पादन, उत्पादकता और कार्यसंचालन की समीक्षा की तथा अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। दीपका मेगाप्रोजेक्ट के संबंध में एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मंत्री महोदय को परियोजना की प्रगति, उत्पादन क्षमता एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी गई। 

तत्पश्चात, मंत्रीजी ने क्षेत्र में कार्यरत उत्कृष्ट महिला कर्मियों सहित कई कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।  ठेकेदारी श्रमिकों के कैंप भी गए। उन्होने वहां रह रहे श्रमिकों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और उनकी सुविधाओं की स्थिति जानी। दौरे के दौरान एसईसीएल सीएमडी  हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी – संचालन सह योजना/परियोजना)  एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर)  बिरंची दास, निदेशक (वित्त)  डी. सुनील कुमार, सीवीओ श्री हिमांशु जैन, दीपका क्षेत्रीय महाप्रबंधक  संजय कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारीगण सर के साथ रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *