पतरातु।बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी ने आज पेट्रोनेंटल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा संचालित गर्ल एम्पावरमेंट मिशन शिविर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं से संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य, और नेतृत्व कौशल में सक्षम बनाना है। चौधरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गर्ल एम्पावरमेंट मिशन जैसी योजनाएं समाज की जड़ों को मजबूत करती हैं। ये बालिकाएं आने वाले समय में अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगी।

विधायक महोदय ने उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने PVUNL द्वारा चलाए जा रहे इस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम की सराहना करते हुए आशा जताई कि यह शिविर बालिकाओं के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
शिविर में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे शैक्षणिक सत्र, खेल, कला एवं हस्तकला, स्वास्थ्य जागरूकता, और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर PVUNL के वरिष्ठ अधिकारीगण, शिक्षकगण, तथा भी उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
