एनटीपीसी सिंगरौली ने संविदाकार कर्मचारियों को दिया सुरक्षा प्रशिक्षण

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के सुरक्षा विभाग द्वारा दिनांक 28 मई 2025 को आगामी स्टेज – 3 (2×800 मेगावाट यूनिट) के निर्माण कार्य में संलग्न संविदा कर्मचारियों के लिए मास पेप टॉक सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना तथा कर्मचारियों को संभावित खतरों से बचाव के उपायों की जानकारी देना था, जिससे निर्माण कार्य को सुरक्षित और कुशल तरीके से संपन्न किया जा सके।

इस प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व सुश्री लिंडा स्कारिया, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा विभाग) ने किया। उन्होंने उपस्थित कुल 300 संविदा कर्मचारियों को प्लांट में कार्य के दौरान अपनाए जाने वाली सावधानियों, आपातकालीन स्थितियों में बरतने वाले कदमों और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के सही उपयोग के बारे में विस्तार से बताया तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों के पालन को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का सही तरीके से पालन करने वाले कुछ चयनित संविदा कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया, जिससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिल सके।

इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के नवनीत कुमार देवांगन, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा विभाग), दीपक कुमार सोनकर, अपर महाप्रबंधक (एफजीडी), संजीब पाल, अपर महाप्रबंधक (सिविल कंस्ट्रक्शन) तथा बीएचईएल के साइट इंचार्ज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *