रांची । गुरुवार को सीसीएल, दरभंगा हाउस, राँची के नये भवन के दूसरे तल पर अवस्थित सभागार में निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, महाप्रबंधक (कल्याण) श्रीमती रेखा पांडेय, महाप्रबंधक (का./राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, महाप्रबंधकगण एवं राजभाषा नोडल अधिकारी सहित सीसीएल के क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए निदेशक (मानव संसाधन) श्री मिश्र ने कहा कि यह राजभाषा की बैठक ही नहीं है, अपितु हमारे कार्य का ही एक महत्वपूर्ण भाग है । उन्होंने आगे कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी विभागों के राजभाषा कार्यान्वयन में प्रगतिशील दृष्टिकोण होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा की हमें अधिक से अधिक कार्यालयीन कार्य हिन्दी में ही करना चाहिए।

महाप्रबंधक (का./राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया साथ ही राजभाषा विभाग द्वारा किये गये संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। दिविक दिवेश, उप प्रबंधक (राजभाषा) ने आगे राजभाषा संबंधी गतिविधियों से सबको अवगत कराया।
बैठक में मूल रूप से हिंदी में पत्राचार, टिप्पण आलेखन व अन्य कार्यालयीन कार्य इत्यादि पर विस्तार से चर्चा हुई।
राजभाषा में विगत तिमाही में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तकनीकी : प्रणाली विभाग, गैर तकनीकी : कल्याण विभाग एवं केन्द्रीकृत इकाई : कुजू क्षेत्र को चल शील्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया। बैठक के अंत में नराकास (उपक्रम), राँची द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के प्रतिभागी मोहित जैन, वरीय प्रबंधक (प्रणाली) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कल्याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजभाषा एवं अन्य विभागों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
