पन्द्रह लाख रुपए का अवैध गांजा बरामद

गांजा तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार  के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

  अहरौरा, मिर्जापुर / वाराणसी शक्ति नगर रोड पर अहरौरा थाने के पास स्थित बेलखरा मोड़ के पास से वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने शनिवार की रात्रि लगभग डेढ बजे होंडा सिटी कार में भरकर ले जाए जा रहे लगभग पन्द्रह लाख रुपए के गांजा को बरामद करते हुए दो अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की मुखबीर के सूचना के आधार पर अहरौरा पुलिस टीम रात में वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित बेलखरा मोड़ के पास  सघन वाहन चेकिंग कर रही थी उसी समय होण्डा सिटी कार की तलाशी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया ।

 पकड़े गये लोगों ने पूछताछ में अपना नाम वीरेन्द्र शुक्ला पुत्र स्व रामानन्द शुक्ला निवासी ग्राम खनिकला जहानपुर थाना पाली जनपद हरदोई व विनय शुक्ला पुत्र स्व प्राणनाथ शुक्ला दिलेरगंज थाना शाहाबाद जनपद हरदोई बताया ।  पुलिस ने होण्डा सिटी कार की तलाशी ली तो कार में छिपाकर रखा हुआ कुल 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने  एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया और  गांजा तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी को  सीज कर दिया किया गया । प्रभारी निरीक्षक ने बताया की पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा से होण्डा सिटी वाहन में छिपाकर गांजा लादकर गाजियाबाद ले जा रहे थे ।  गाजियाबाद में मांग के अनुसार सप्लाई किया जाता हैं । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक चक्कर सप्लाई का हमें 03 लाख रूपये प्राप्त होते है । पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *