केसरवानी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

डीडीयू नगर ,चंदौली। केसरवानी वैश्य समाज एवं केसरवानी वैश्य महिला समाज मुगलसराय चंदौली के संयुक्त तत्वाधान में कैलाशपुरी स्थित एक वाटिका में होली मिलन सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूम धाम के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र केसरवानी  विशिष्ट अतिथि श्रीकांत गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी जिला अध्यक्ष चंदौली के कर कमलों द्वारा कुल गोत्र महर्षि कश्यप मुनि महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात महिलाओं व बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों , होली गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति की गई वही भक्तिमय झांकी कलाकारों द्वारा भी राधा कृष्ण शंकर पार्वती सुदामा का रूप पकड़ कर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई। सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग बिरंगा गुलाल अबीर लगाकर गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाये व बधाई दिया।

कार्यक्रम में स्वजातीय बंधुओ ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया तथा अतिथियों को माला पहनाकर अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर अजय केशरी , रामनिवास केसरी , नवीन केसरी , विनोद केसरी , राम प्रकाश केसरी , रोहित केसरी , अनिल केशरी , संदीप केशरी , हनुमान केशरी , सोनी भारती केशरी , रश्मि केशरी , पूजा केशरी , सीमा केशरी , आकांक्षा केशरी , शीतल केशरी , सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध देवी पचरा गीत गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी जिला अध्यक्ष चंदौली ने किया। आभार प्रकाश मुगलसराय नगर अध्यक्ष राम जनम केसरी जी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *