जिलाधिकारी ने निपुण विद्यालयों को सम्मानित कर,पीएम श्री विद्यालयों की मासिक पत्रिका का किया विमोचन

भदोही  / कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया और पिछले माह किए गए कार्यों का विवरण जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 644 विद्यालयों का थर्ड पार्टी आकलन किया गया था जिसमे से 511 विद्यालय निपुण घोषित किये गए। जिलाधिकारी द्वारा 79.34% स्कूलों के निपुण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और उपस्थित जनों को बधाई दी गयी।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि दिसंबर माह की भांति फरवरी में भी जनपद छात्र उपस्थिति के क्षेत्र में 80.70% औसत उपस्थिति के साथ प्रदेश में जनपद द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि आगामी सत्र के आकलन में हमारे 100 फ़ीसदी विद्यालय निपुण विद्यालय बनकर उभरेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा पीएम श्री विद्यालयों में हो रहे कार्यों की विद्यालयवार समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालयों की तरह मासिक पत्रिका का विमोचन भी किया और कहा कि इस तरह के कार्यों से छात्रों में न सिर्फ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है बल्कि उनकी कम्युनिकेशन क्षमता का विकास भी होता है । इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकासखंड से 5-5 विद्यालयों को निपुण घोषित होने पर सम्मानित भी किया और प्रत्येक शिक्षक की प्रशंसा की । सम्मान समारोह के पश्चात जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों से विद्यालयों के निपुण प्रतिशत की समीक्षा की और आगामी सत्र की योजना के बारे में भी बात की । उन्होंने भाषा के तौर पर अंग्रेजी शिक्षण पर भी ध्यान दिए जाने संबंधी चर्चा की । इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की गई और सुझाव दिए गए। उन्होंने कायाकल्प योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा की तथा खंड विकास अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया। उन्होंने सक्षम अधिकारियों को क्रिटिकल गैप एवं सांसद निधि से विद्यालयों में पेंडिंग कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा के विकास और गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शासन की  मंशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, धीरज सिंह, रत्नेश कुमार पाण्डेय एवं विनय शंकर पाण्डेय (स्टेट रिसोर्स समूह सदस्य ) एवं निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गण उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *