चतरा। अह्वाहन नीति के तहत संजीवनी अस्पताल, नॉर्थ करणपुरा में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सीआईएसएफ स्थापना सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया और इसका आयोजन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर पी. एस. सिर्जीत, डीसी, सीआईएसएफ, एनकेएसटीपीपी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस शिविर में सीआईएसएफ के 56 स्वयंसेवी रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस नेक कार्य में योगदान दिया। उनकी यह निःस्वार्थ सेवा समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को सुदृढ़ करती है तथा जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक रक्त आपूर्ति सुनिश्चित करती है।

इस पहल का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और इसके जीवनरक्षक प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाना था। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों ने शिविर में योगदान देकर सभी दाताओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक रक्तदान प्रक्रिया सुनिश्चित की।
इस सफल आयोजन ने सीआईएसएफ और एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा की सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः प्रमाणित किया। ऐसे कार्यक्रम समाज और सुरक्षा बलों के बीच सहयोग और करुणा की संस्कृति को मजबूत करते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।