क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात-डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु”

लखनऊ, बलिया । उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) प्रभारी बलिया डॉ. दयाशंकर मिश्र“दयालु” के पहल पर फेफना जंक्शन पर दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” द्वारा जनता की मांग को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 06 सितंबर 2024 को फेफना जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव हेतु माननीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र प्रेषित किया गया था। केन्द्रीय रेल मंत्री ने उक्त पत्र पर सकारात्मक संज्ञान लेते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
स्वीकृत ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-
’ 15083 / 15084-छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस
’ 15231 / 15232 – बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के फेफना जंक्शन पर ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों एवं आमजन को आवागमन में उल्लेखनीय सुविधा प्राप्त होगी तथा क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की सुविधाओं से जुड़े विषयों पर केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और भविष्य में भी क्षेत्र की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाता रहेगा। फेफना जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव का निर्णय इसका उदाहरण है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
