अतरौली हनुमान मंदिर का ताला तोड़ चोर रात में उठा ले गए चांदी का मुकुट व घंटा
अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी चौकी अन्तर्गत अतरौली कला गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के गेट में लगे सिकड़ को काटकर चोर मंगलवार की रात्रि चांदी का मुकुट व तीन घंटा उठा ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची इमलिया चट्टी पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया की अतरौली कला गांव में इमलिया चट्टी भुड़कुड़ा रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापित बजरंग बली की प्रतिमा से चोर दरवाजे पर सिकड़ से बांध कर बंद किए गए ताला का सीकड़ काट कर चोरों ने चांदी का मुकुट और पीतल के तीन घण्टे उठा ले गए। ग्रामीणों को चोरी के घटना की जानकारी बुधवार को सुबह हुई जब गांव के शिवकुमार सिंह जिनके पास मंदिर की ताली रहती है और साफ सफाई करते हैं भोर में मंदिर का ताला खोलने गए तो देखे की ताला खुला हुआ है। इसके बाद भोर में टहलने वाले सैकड़ों लोग मंदिर पर इकठ्ठा हो गए और लोगों ने इमलिया चट्टी पुलिस को सूचना दी।
चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी सुनील कुमार ने बताया की हनुमान मंदिर में चोरी की जानकारी मिली है मौके का निरीक्षण कर घटना की जांच की जा रही है। वही समाजसेवी सुरेश सिंह ने बताया की हनुमान मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
