50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की प्रगति सम्बन्धित बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

कार्यदाई संस्थाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता समय-समय पर करते रहें जनपद स्तरीय अधिकारी जांच

NTPC

महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का बचा निर्माण कार्य पूरा करके हैंडओवर करें कार्यदाई संस्था -जिलाधिकारी 

चंदौली। 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की प्रगति सम्बन्धित बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता उत्तम रहें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से इस बात की पुष्टि करने के लिए कहा है कि निर्माण कार्य निर्धारित नियमों, मानकों का पालन करते हुए गुणवत्ता के अनुरूप ही किए जाएं।   

मॉडल स्कूल पचकेडिया गढवा, नौगढ़ के निर्माण कार्य में लेटलतीफी बरतने पर कार्यदाई संस्था उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि०, वाराणसी को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। काशीराज संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चकिया के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिया। 

बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ में समेकित पर्यटन विकास एवं मल्टी परपज में, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग द्वारा ऊपरगामी सेतु निर्माण कार्य में तेजी लाएं और पूर्ण करें। जनपद में नहरों पर क्षतिग्रस्त पुल पुलियों के काम को मानक के अनुसार पूर्ण करें। ताकि किसानो को गेहूं की सिचाई में कोई समस्या न उत्पन्न हो। 

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी परियोजना में शिथिलता, मानक विहीन कार्य या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। 

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है, उन्हें निश्चित समयावधि में हर हाल में पूरा कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यदायी संस्थाएं गंभीरता से काम करें और निर्माण में देरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। जनपद में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर निर्माण कार्य को पूर्ण करके हैंड ओवर करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रामा सेंटर का उपयोग सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक स्टाफ, उपकरणों और अन्य जरूरतों के बारे में अवगत कराया है।

गर्ग ने यह भी कहा कि जिन कार्यों को पूरा कराने में बजट की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव तुरंत शासन को भेजे जाएं ताकि कार्य में कोई बाधा न आए और परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें संबंधित विभाग को शीघ्र हैंडओवर कर दिया जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि भीम सेन, अधिशासी अभियंता जल निगम, पर्यटन अधिकारी सहित कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *