जनपद में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक है उपलब्ध , किसानों को उनकी जोत के आधार पर ही मिलेगा खाद
भदोही / जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी एवं ए.आर.कोऑपरेटिव द्वारा जनपद की विभिन्न दुकानों एवं समितियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण की गई प्रमुख समितियों एवं दुकानों में ज्ञानपुर सहकारी समिति,आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र (चकसुंदरपुर, सुंदरपुर, सारीपुर), एग्री जंक्शन कृषक सेवा केंद्र (जंगीगंज, नवाजीपुर मोड़), कृषक सेवा केंद्र जंगीगंज, तथा बी. पैक्स (जंगीगंज, सूर्यभानपुर, कटरा, ज्ञानपुर) सम्मिलित हैं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों से वार्ता की गई तथा टोकन के आधार पर खतौनी अनुसार खाद का वितरण भी कराया गया। गुणवत्ता की जाँच हेतु विभिन्न दुकानों से 4 नमूने लिए गए। निरीक्षण में यह पाया गया कि यूरिया की किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं हो रही है। जनपद में वर्तमान समय में 2,066 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है तथा 44 समितियों पर खाद का स्टॉक मौजूद है। माह अगस्त का कुल लक्ष्य 9,214 मैट्रिक टन था, जिसके सापेक्ष 11,283 मैट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। सहकारिता विभाग का लक्ष्य 5,374 मैट्रिक टन था, जिसके सापेक्ष 5,521 मैट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। जनपद में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। किसानों को उनकी जोत के आधार पर ही खाद उपलब्ध कराया जाएगा। कृषकों से अपील है कि वे खाद की उपलब्धता को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा धैर्यपूर्वक खाद प्राप्त करें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
