नौगढ़ में विवेकानंद जयंती पर युवाओं को मिला आत्मबल का संदेश

ग्राम्या संस्थान में गूंजे विवेकानंद के विचार 

NTPC

एसडीएम विकास मित्तल ने कहा युवा ही देश की असली ताकत 

चंदौली / जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लालतापुर गांव में ग्राम्या संस्थान द्वारा प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि एसडीएम नौगढ़ विकास मित्तल सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया। यहां विवेकानंद के ओजस्वी विचारों को याद करते हुए युवाओं को आत्मबल और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया।

एसडीएम बोले– युवा ही देश की असली ताकत

मुख्य अतिथि एसडीएम विकास मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और चरित्र निर्माण का रास्ता दिखाया। एसडीएम ने कहा कि “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” का संदेश केवल नारा नहीं, बल्कि जीवन का मूल मंत्र है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा, नकारात्मक सोच और भटकाव से दूर रहकर शिक्षा, कौशल और सेवा को अपने जीवन का आधार बनाएं।

 राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं से एसडीएम ने किया सीधा संवाद 

एसडीएम ने कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में आगे बढ़े तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों को बेहद आवश्यक बताते हुए कहा कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने ग्राम्या संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जमीनी स्तर पर युवाओं को सकारात्मक सोच से जोड़ने का कार्य कर रही है।

विवेकानंद के विचारों से जागी युवा चेतना, लालतापुर में दिखा राष्ट्र निर्माण का संकल्प

युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित शैक्षणिक केंद्रों में पढ़ने वाले बालक-बालिकाओं ने कबड्डी प्रतियोगिता, क्रिकेट, पिरामिड निर्माण एवं कठपुतली शो में उत्साहजनक प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रतिभा और अनुशासन ने उपस्थित अतिथियों को प्रभावित किया, जिन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्थान की निदेशक ने किया स्वागत, युवाओं ने संभाली आयोजन की कमान

ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को शिक्षा, खेल और संस्कार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं एवं संस्थान की टीम ने अहम भूमिका निभाई। खेलकूद प्रतियोगिताओं में सुरेंद्र सिंह द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश व सहयोग दिया गया। कार्यक्रम में बसौली पंचायत से जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव , लौवारी कला के प्रधान यशवंत सिंह, बसौली पंचायत के पूर्व प्रधान नंदूराम, अनिल यदुवंशी सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठजन मौजूद रहे। वहीं नीतू, अजमेरी, नीलम, पूजा, कुसुम, सुनीता, धनावती, श्रीराम, राजेश, सुनील, मन्नू, नवीन, धर्मेंद्र सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *