अहरौरा, मिर्जापुर / जरगो जलाशय में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए आए युवक मूर्ति विसर्जन करने के बाद स्नान करने लगा और गहरे पानी में जाने से डूब गया। घटना सोमवार की शाम लगभग पांच बजे की बताई जा रही है सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूबे युवक को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजा जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पचेगड़ा गांव के लोग धूम धाम से कृष्ण जन्माष्टमी बनाए और कृष्ण जी की मूर्ति जरगो जलाशय में विसर्जन करने के लिए लेकर आए इसी दौरान साथ आए थाना अदलहाट के पचेगड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय मनीष सिंह पुत्र संतोष सिंह मूर्ति विसर्जन करने के बाद जरगो जलाशय में अपने साथियों के साथ स्नान करने लगा और अधिक पानी में जाने से डूब गया सूचना मिलते ही चौंकी प्रभारी अभिषेक सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के मदद से शव को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेज दिया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण की कार्यवाही में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की स्नान करते समय डूबने से युवक की मौत हुई है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
