पॉलीटेक्निक चलो अभियान–2026’ को प्रदेशव्यापी गति दे रही योगी सरकार

तकनीकी शिक्षा को उद्योग-उन्मुख बनाने के लिए लखनऊ में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

लखनऊ। योगी सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को उद्योग-उन्मुख बनाकर युवाओं को रोजगार से सीधे जोड़ने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को प्रदेशस्तर पर व्यापक रूप से संचालित करने पर जोर दे रही है।  इसी क्रम में लखनऊ में  ‘पॉलीटेक्निक चलो अभियान–2026’ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में   बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा तैयार की गई प्रस्तुति को प्रदेश के सभी जनपदों में बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएँ तकनीकी शिक्षा की ओर आकर्षित हों। डिजिटल माध्यमों, विशेषकर ऑडियो-विजुअल प्रचार सामग्री के उपयोग को बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।

अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पॉलीटेक्निक चलो अभियान–2026 को सफल बनाते हुए अभ्यर्थियों को इंडस्ट्री ओरिएंटेड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूक किया जाए। बदलते औद्योगिक परिवेश और मार्केट की मांग के अनुरूप नए पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय भी लिया गया, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीकी कौशल प्राप्त हो सके और वे कोर्स पूर्ण करते ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।

बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में 4,12,759 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था और 1,15,444 विद्यार्थियों को प्रवेश प्राप्त हुआ था, जबकि वर्ष 2025 में 4,25,993 आवेदन प्राप्त हुए और 1,34,628 छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिला। 

बैठक में प्राविधिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा  सेल्वा कुमारी जे., विशेष सचिव विनोद कुमार, निदेशक प्राविधिक शिक्षा अजीज अहमद, निदेशक शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान एफ.आर. खान, सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद संतोष कुमार तथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *