विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए – योगी आदित्यनाथ

*सीएम योगी ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

*नवंबर, 2025 तक जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त करें-योगी आदित्यनाथ* 

*सीएम योगी ने जिले में निर्वाह विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया*

*सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखने और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने का पुलिस को दिया निर्देश-मुख्यमंत्री*

*वाराणसी स्वच्छता में पीछे नहीं रहना चाहिए, स्वच्छता   मानकों में टॉप फाइव सूची में वाराणसी अवश्य होना चाहिए-योगी आदित्यनाथ* 

*मुख्यमंत्री वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं*

  वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में गतिमान परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया। 

         मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क की जद में आने वाले धर्मस्थलों को स्थानीय लोगों से वार्ता कर आसपास उपयुक्त स्थल चिह्नित कर विधि विधान के साथ स्थापित कराएं। कार्यदायी संस्थाएं समय पर कार्य कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कारवाई सुनिश्चित की जायेगी। शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि वाराणसी स्वच्छता में कत्तई पीछे नहीं रहना चाहिए। वाराणसी स्वच्छता में टॉप फाइव सूची में अवश्य होना चाहिए। इसके लिए नगर आयुक्त को नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए नए बिल्डिंग वाइलॉज की जानकारी आम जन को हो सके, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराए जाने का निर्देश दिया। इसके लिए सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, जनता के बीच जगह जगह पर सेमिनार आदि आयोजित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण कार्य को बरसात के तत्काल बाद शुरू कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने वाराणसी को टीबी मुक्त किए जाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जनप्रतिनिधियों का इसमें सहयोग लेने तथा अभियान का हिस्सा बनाए जाने का निर्देश दिया।

 मुख्यमंत्री ने कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखे और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटे। जातिय वैमनस्यता, अराजकता फ़ैलाने वाले, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्त्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकल इंटलीजेंस, पुलिस विटो को और प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब संचरण पर रोक लगाने, नशा के अवैध कारोबार को ध्वस्त करने हेतु ठोस कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में प्रगति सुनिश्चित किए जाने के साथ ही गतिमान परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने हेतु कार्यदाई संस्थाएं अतिरिक्त मैनपावर बढ़ाकर तेजी से कार्य को पूर्ण कराए।

 पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष श्रावण मास की तैयारियों, जनपद की कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन समेत विभिन्न पुलिस अभियानों की जानकारियां दी गयीं। 

 एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा जोन के विभिन्न जनपदों में श्रावण मास के दौरान की गयी तैयारियों, सीसीटीवी से निगरानी, पेट्रोलिंग, थानों पर जनसुनवाई, गो-तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान समेत शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की पूरी जानकारी दी गयी। 

 बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, विशाल सिंह ‘चंचल’, 

विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ अवधेश सिंह, डॉ सुनील पटेल, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीजी पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण शंभू कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *