लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अनुरूप हमने उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाए जाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि हम अर्थव्यवस्था में वृद्धि के लिए किए जाने वाले प्रयासों को एक नई गति प्रदान करें। अर्बनाइजेशन इसका एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके अनुरूप हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी शहरी निकायों, विकास प्राधिकरणों और औद्योगिक प्राधिकरणों को अपने-अपने यहां एक नई टाउनशिप स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है। इसी के तहत आज मेरठ में साढ़े सात एकड़ से अधिक भूभाग में इण्टीग्रेटेड टाउनशिप स्कीम लॉन्च की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता की सुविधा के लिए मेरठ में एक ही छत के नीचे सभी मण्डलीय कार्यालयों की स्थापना की दृष्टि से भी कार्य करने जा रहे हैं। इसमें मण्डलायुक्त सहित मण्डल स्तर के सभी अधिकारी एक ही छत के नीचे बैठकर जनता की समस्या का समाधान करेंगे। यह वही मेरठ है, जिसकी पहचान कभी सोतीगंज के चोरी के बाजार से होती थी। अब मेरठ की पहचान 12-लेन के एक्सप्रेस-वे तथा देश की पहली रैपिड रेल से हो रही है। हम रैपिड रेल को मेट्रो के साथ जोड़ने जा रहे हैं। मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश की पहली स्पोर्ट यूनिवर्सिटी मेरठ में स्थापित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया भारत है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश आज अपनी विरासत और विकास की यात्रा के लिए जाना जा रहा है। आज विकास इसलिए हो पा रहा है, क्योंकि डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री के राष्ट्रवाद के विजन के अनुरूप बिना भेदभाव एक ओर शासन की योजनाओं का लाभ ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से आगे बढ़ाने का काम कर रही है, तो दूसरी ओर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के कार्यक्रम के साथ मेरठ जनपद को प्रदेश और देश की राजधानी के साथ जोड़ने का काम भी कर रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
