अहरौरा बांध के पास प्राकृतिक स्टेडियम में आयोजित कुश्ती, नेहा पहलवान ने लक्ष्मी को दी पटखनी 

ठाकुर जी मेला का दूसरा दिन, हजारों लोगों की उमड़ी भीड़ 

अहरौरा ,मिर्जापुर / ठाकुर जी मेला के दुसरे दिन अहरौरा बांध के किनारे स्थित प्राकृतिक स्टेडियम में मंगलवार को विराट कुश्ती दंगल का अयोजन किया गया हजारों लोगों की उपस्थिति में आयोजित कुश्ती दंगल में वाराणसी से आई महिला पहलवान नेहा ने डी एल डब्लू की पहलवान लक्ष्मी को पटखनी दी ।

इसके साथ ही कुश्ती दंगल में रामनगर के आकाश पहलवान ने हाजीपुर के आशीश को आसमान दिखाया। हाजीपुर के ही दिनेश पहलवान ने पाटूर पहलवान को धूल चटाया इसके साथ ही अरविन्द पहलवान सरसा और सुरेश पहलवान ककरहिया की कुश्ती बराबरी पर छूटी। कुश्ती दंगल में गोलू पहलवान , रामबली, अरविन्द, उदय सहित चीनी पहलवान ने अपने दांव पेंच दिखाए।

कुश्ती दंगल में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह सहित भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, महामंत्री प्रहलाद सिंह समाजसेवी गोपाल दास गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। राधा कृष्ण मंदिर सेवा स्थल समिती के महामंत्री राजकुमार अग्रहरि व्यवस्था में लगे रहे सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस लगी रही। रेफरी की भूमिका नाहर सिंह व लटकू पहलवान ने निभाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *