रांची । सीएमपीडीआई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस और कोल इंडिया लिमिटेड के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आज सीएमपीडीआई डिस्पेंसरी, रांची में कर्मचारियों, उनके आश्रितों और संविदा श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, रांची के सहयोग से किया गया। मेडिका अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन ने मरीजों को परामर्श प्रदान किया और इस पहल से लगभग 55 मरीज लाभान्वित हुए।
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम- ‘‘स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य’’ को ध्यान में रखते हुए रोके जा सकने वाले मातृ एवं नवजात मृत्यु को समाप्त करने तथा महिलाओं के दीर्घकालिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को प्राथमिकता देने के बारे में मरीजों को जागरूकता प्रदान की गयी। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य सीआईएल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना था।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।