महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

चन्दौली । प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में थाना सैयदराजा पुलिस कर्मियों द्वारा नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में, थाना चन्दौली पुलिस कर्मियों द्वारा मझवार रेलवे स्टेशन के पास, थाना शहाबगंज पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम केराडीह में व थाना धीना पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम चिलबिली में व थाना कन्दवा पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम चिलबिली में, थाना बलुआ पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम नादी निधौरा में व थाना बबुरी पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्गा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओ/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जागरुक किया गया। पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।

 साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने वाले प्रमुख कानूनों यथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष), अधिनियम, 2013, दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (संशांधित 1986) तथा गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के प्रमुख प्रावधानों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। साथ ही थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *