अहरौरा, मिर्जापुर। पारिवारिक कलह में से तंग होकर एक महिला ने गुरुवार को दोपहर में घर में फांसी लगा लिया लेकिन घर वालो को जानकारी हो गई और मौके पर पहुंचकर फांसी के फंदे से उतार कर अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गई जिससे महिला की जान बच गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के सोनपुर गांव के पहाड़ी के पास रह रही 30 वर्षीय नगीना देवी पत्नी रोहित मौर्या अपने घर में सीलिंग फैन के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करनी चाही लेकिन परिजनों को पता चल गया और परिजन व ग्रामीणों के द्वारा महिला को बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार पति और पत्नी में झगड़ा हुआ और पत्नी नगीना ने गुस्से में आकर फांसी पर झूल गई। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी शैलेन्द्र यादव पायलट उमेश कुमार ने तुरंत अहरौरा सीएचसी लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नार्मल देखते हुए सुरक्षित घर भेज दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
