रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय में आज एक भव्य “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें जुलाई 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ ही सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों को भी उनके संबंधित क्षेत्रों में आयोजित समारोहों में ससम्मान विदाई दी गई। इस प्रकार आज कुल 84 कर्मियों को गरिमापूर्ण तरीके से विदाई दी गई।
मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी निम्नलिखित हैं- वाशरी निर्माण विभाग से सुरेश आर तलंकर, महाप्रबंधक(खनन); संचालन विभाग से मेराज अहमद, महाप्रबंधक(खनन); उत्खनन विभाग से अजय कुमार वर्मा, मुख्य प्रबंधक(उत्खनन); अधिकारी स्थापना विभाग से श्री अमरेश तिवारी, कार्यालय अधीक्षक; कल्याण विभाग से श्री नारायण चंद्र राम, मुनीम-(ए-1); मानव संसाधन विकास विभाग से सतपाल सिंह, कार्यालय अधीक्षक; वित्त विभाग से अनंत तिर्की, वरिष्ठ डीइओ; मार्केटिंग एंड सेल्स विभाग से एस. एन. कश्यप, डुप्लिकेटिंग ऑपरेशन।
इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा, समर्पण और अनुशासन के साथ निर्वहन किया है। सीसीएल की प्रगति में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। आज भले ही आप औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन आपका अनुभव और प्रेरणा इस संस्था के लिए अमूल्य धरोहर हैं। आप जिस गौरवशाली क्षण के साथ इस संस्था से विदा हो रहे हैं, वह हमें भी प्रेरित करता रहेगा। यह स्मृति हमारे दिलों में सजीव बनी रहेगी।”
उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उत्तम स्वास्थ्य और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “आपका स्वास्थ्य और सुखद जीवन हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना आपका योगदान। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी स्वस्थ, प्रसन्न और सक्रिय जीवन व्यतीत करें।”
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। समारोह में सभी सेवानिवृत्तजनों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।