कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने हेतु मण्डलायुक्त, आईजी, डीएम एवं एसपी ने कांवड़ रूट का निरीक्षण व बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
पूरे कांवड़ रूट पर यातायात साईनेज, बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि की हो दुरूस्त व्यवस्था-बालकृष्ण त्रिपाठी
भदोही / श्रावण माह में कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत के दृष्टिगत बाबूसराय बार्डर से गोपीगंज तक हाईवे की उतरी लेन/कांवरिया लेन का विन्ध्याचल मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने निरीक्षण कर कलेक्टेªट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने एनएचएआई को निर्देशित किया कि यातायात साईनेज दृश्यमान हो। कांवड़ मार्ग इधर से जाना है, यह सामान्य मार्ग है आदि अंकित साईनेज लगे। सुरक्षित यातायात हेतु चिन्ह्ति स्थलों पर बैरिकेटिंग, बैरियर आदि की पूर्ण व्यवस्था हो। उन्होंने खाद्यय सुरक्षा विभाग को निर्देश दिया कि जनपद सीमा में कावरियॉ के दृष्टिगत सभी ढ़ाबो, रेस्टोरेंटों, खाद्यय पदार्थ दुकानों पर ताजा व शुद्ध खाद्यय पदार्थ ही बिके। सामग्री रेट सूची अनिवार्य रूप से लगाते हुए, डस्टबीन रखते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि हाईवे रोड पर पड़ने वाले सभी ग्राम पंचायतें व जनपद में स्थिति शिवालयों वाले ग्राम पंचायतें व विकास खण्डों/नगरीय निकायों में साफ-सफाई, लाईट, पेयजल आदि की व्यवस्था को सुचारू बनाये।
पुलिस महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर आर0पी0 सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत पूरे जनपद को 03 जोन व 08 सेक्टर में विभाजित किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर ही सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रहेगा, कांवरिया लेन/उत्तरी लेन प्रयागराज से वाराणसी के सभी कट प्वाईंट को भीटी पुल से लेकर बाबूसराय अन्डर पास तक कुल 67 कटों पर बैरिकेटिंग कर समुचित पुलिस बल/यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी स्थानों पर पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल, समाजसेवियों,ज़न प्रतिनिधियों सामाजिक संस्थाओं से कांवरियों के लिए पानी, चाय, नाश्ता व विश्राम हेतु शिविर
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि श्रावण मास कावड़ यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वाहनों को रोके जाने के दौरान किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किए जाने निर्देश दिये गए। समस्त जोनल/सेक्टर प्रभारियों व संबंधित सेक्टर के चेकिंग अधिकारियों को ड्यूटियों की पॉइंटवार चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा ढाबों और शिविरों में कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बेहतरीन व्यवस्था प्रदान करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया। कावड़ यात्रा बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, उप जिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव, आकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, चमन सिंह चावड़ा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रभारीगण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।