एनटीपीसी बाढ़ में शीतकालीन बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला 2025 का शुभारंभ

पटना।एनटीपीसी बाढ़ में आज बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत सात दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला 2025 का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का आयोजन 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक टाउनशिप के नोट्रे डेम स्कूल में किया जा रहा है। यह कार्यशाला इस वर्ष पूर्व में आयोजित एक माह की ग्रीष्मकालीन बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के लिए एक रिफ्रेशर कार्यक्रम है।

कार्यशाला के दौरान बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक गतिविधियाँ, व्यक्तित्व विकास सत्र, खेलकूद, रचनात्मक कार्यशालाएँ, स्वास्थ्य जागरूकता एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम विषयों विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किए जा रहे है। 

उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात एनटीपीसी गीत का गायन किया गया तथा GEM 2025 पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। साथ ही GEM की छात्राओं के द्वारा स्वागतगान एवं छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में सभी बालिकाओं को शिक्षा सामग्री प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में  जी श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़),विशिष्ट अतिथि सोनी कुमारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता (DCLR), बाढ़, श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),अरुण कुमार सिंह,महाप्रबंधक (प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधन),कविता राव, अध्यक्षा, मंदाकिनी क्लब एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण,यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, बालिकाओं के अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *