सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में ‘शाबाश’ पुरस्कार समारोह का आयोजन

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएँ) के कक्ष में 16 अक्टूबर 2025 को ‘शाबाश’ पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएँ), श्री अतीश चंद्र सरकार ने बैठक की अध्यक्षता की और पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (आरसीएल),  आर. एस. शर्मा,  महाप्रबंधक (आरसीएल),  आर. किरण, महाप्रबंधक प्रभारी, सिविल इंजीनियरिंग (सेवाएँ),  पवन गुप्ता,  उप महाप्रबंधक, सिविल इंजीनियरिंग (सेवाएँ),  नवीन दुबे और दोनों विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सिविल इंजीनियरिंग (सेवाएँ) और अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला (आरसीएल) विभागों के कुल दस कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यक्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान, समर्पण और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए  सरकार ने संगठनात्मक लक्ष्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए पुरस्कार विजेताओं की सराहना की। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को अपना अच्छा कार्य जारी रखने और सामूहिक विकास, प्रेरणा और बेहतर कार्य संस्कृति के लिए अपने नवोन्मेषी विचारों को सहकर्मियों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सिविल इंजीनियरिंग विभाग से  दीपक कुमार नायक को एक उपहार के साथ एक प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ, जबकि क्षीरोद चंद्र बेहरा और  सुनील कुमार सेंड को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी प्रकार, अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला (आरसीएल) से,  एच. एस. प्रधान और  प्रशांत कुमार प्रधान को उपहार के साथ एक प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ, जबकि आदेश सामंतराय,  दुक्कू मरंडी,  विश्वप्रिय पटनायक, त्रिलोचन सामल और सुश्री रश्मिता बारला को उनके समर्पित प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्यों ने भी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उन्हें अपने उच्च प्रदर्शन को बनाए रखने और विभाग तथा संयंत्र के विकास में और योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह का समन्वयन महाप्रबंधक (तकनीकी) सेवाएँ, पी. प्रसाद द्वारा किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *