अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मार्ग के किनारे स्थित बाराडीह से लेकर कुदारन तक सड़क की पटरियों के किनारे बने हुए नाला की साफ सफाई ए सी पी टोल प्लाजा द्वारा न कराएं जाने के कारण लोगों की घरों में पानी घुस गया है जिससे गांव के लोग परेशान हैं। इसके साथ ही आधा रोड भी पानी में डूबा हुआ है जिससे आवागमन में भी परेशानी हो रही है। पीड़ित राजकुमार , बाबूलाल, झब्बू लाल, संजय कुमार ने बताया की वाराणसी शक्ति रोड के किनारे नाली का निमार्ण किया गया है लेकिन उसकी कभी भी सफाई ए सी पी टोल प्लाजा द्वारा नही कराया जाता हैं जिसके कारण तेज बरसात होने पर घरों में पानी घुस गया है। इस संबंध में अहरौरा टोल प्लाजा के मैनेजर राघव अवस्थी से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं किया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
