रैपुरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई 

कमालपुर/ सकलडीहा विकास खण्ड अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा पर शनिवार को मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । छात्र तख्तियों पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन “बनो देश के भाग्य बिधाता । अब जागो प्यारे मतदाता ॥

जनजन की पुकार । वोट देना अधिकार ॥ युवा हो तुम देश की शान । जागो उठो करो मतदान ॥

लेकर चल रहे थे । मतदाता जागरूकता के नारे लगा रहे थे ।

जागरूकता के बैनर को लेकर गली – गली घूमे । जागरूकता से सम्बन्धित चित्र कला प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मतदाता जागरुकता की शपथ दिलवायी । इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव ‘दिग्विजय नारायण सिंह ‘ विनोद चौधरी आरती यादव ‘ अपरवल सुनीता यादव ‘ अशोक यादव ‘ हरिओम तिवारी मंजू देवी ‘ सफाई कर्मी रामकिशुन उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *