विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ, 26 दिसम्बर से 24 जनवरी तक चलेगा अभियान*
*9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चे को आधा चम्मच (1 एमएल) तथा 1 से 5 वर्ष तक के बच्चे को 1 पूरा चम्मच (2 एमएल) पिलाई जायेगी विटामिन ए की खुराक*
वाराणसी। जनपद में नौनिहालों को कुपोषण से मुक्त रखने के लिए ‘विटामिन ए सम्पूरण’ कार्यक्रम बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ शुक्रवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुण्ड पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया।यह अभियान 26 दिसम्बर से 24 जनवरी तक चलेगा| ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी व यूएचएसएनडी) सत्रों के जरिये 9 माह से 5 वर्ष तक के 3.92 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी।
सीएमओ ने बताया कि यह अभियान आयोजित होने वाले ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों पर विटामिन-ए का आच्छादन किया जाएगा। अभियान के दौरान पूर्ण टीकाकरण (24 माह तक), सम्पूर्ण टीकाकरण, वजन लेना और अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करना, सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाना, एक घंटे के अंदर और छह माह तक सिर्फ स्तनपान को लेकर जन जागरूकता, आयोडीन युक्त की नमक के सेवन के प्रति जागरूक करने पर ज़ोर दिया जाएगा। अभियान के दौरान सात माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को आयरन सीरप भी पिलाया जायेगा।
*जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस एस कनौजिया* ने बताया कि पहली खुराक 9 से 12 माह के बीच एमआर प्रथम टीके के साथ दूसरी खुराक 16 से 24 माह के बीच एमआर द्वितीय टीके के साथ तथा तीसरी से 9 वीं खुराक 6-6 महीने के अंतराल पर ‘विटामिन ए सम्पूरण’ अभियान के अंतर्गत पिलायी जायेगी| 9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चे को आधा चम्मच (1 एमएल) तथा 1 से 5 वर्ष तक के बच्चे को 1 पूरा चम्मच (2 एमएल) विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी| समुदाय में सभी जनमानस से अनुरोध है कि पहली से 9 वीं खुराक में जो भी खुराक छूट गई हो या ड्यू हो उसे अवश्य पिलाएं|

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
