जय हिन्द इंटर कॉलेज का छात्र विनय ने दौड़ में रांची में जीता गोल्ड 

विद्यालय परिवार ने दिया बधाई 

NTPC

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा में कक्षा नौ का छात्र विनय कुमार ने रांची में आयोजित एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की साठवीं नेशनल क्रास कंट्री एथलेटिक चैंपियनशिप 2026 में गोल्ड जीतकर प्रदेश सहित परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। आर्मी ग्राउंड नामकुम रांची झारखंड में आयोजित दो किलोमीटर क्रॉस कंट्री में 16 वर्ष बालक प्रतियोगिता में विनय कुमार ने 5.48 मीनट दौड़ पुरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है ।

वहीं उत्तर प्रदेश के स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के समीर ने 5.49 मिनट लेकर द्वितीय स्थान, महाराष्ट्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विनय कुमार के स्थानीय कोच अवधेश सिंह ने बताया कि विनय विगत तीन वर्षों से  नक्सल प्रभावित बनस्थली महाविद्यालय में क्षेत्र में चलाए जा रहे निशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर  में सुबह और शाम को सीमित संसाधनों के बीच अभ्यास करता है । बता दें की बनस्थली महाविद्यालय के पास पहाड़ों के किनारे ऊंची नीची पथरी जमीनों पर ट्रैक का निर्माण किया गया है ।यहां आस पास के 20 से 25 गावों के बच्चे प्रतिदिन अभ्यास करने के लिए आते हैं । इस ग्राउंड से अब 22 बच्चे विभिन्न पदों  आर्मी, बीएसएफ, सी आई एस एफ, यूपी पुलिस ,एस आई के पद पर कार्यरत होकर देश की सेवा कर  रहे  हैं ।  इसके साथ ही अलग-अलग उम्र वर्ग के बच्चे नेशनल और ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी प्रतिभा कर रहे हैं। जय हिन्द इंटर कॉलेज के प्रबंधक शुभेन्द्र कुमार ने बताया की विनय कुमार क्षेत्र के धुरियां गांव का निवासी है और जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र है। विनय के पिता  सुभाष चंद्र किसान व माता बसंती देवी गृहिणी हैं। विनय चार भाईयों में सबसे छोटा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *