लखनऊ। सतर्कता जागरूकता सप्ताह (VAW) 2025 का शुभारंभ एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, लखनऊ में 27 अक्टूबर को एस. के. दुबे, महाप्रबंधक ( परिचालन सेवाएँ ) के नेतृत्व में सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ किया गया। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ लेकर ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस वर्ष का विषय है — “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी ”
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के अंतर्गत भारत सरकार की प्रमुख पहल मिशन कर्मयोगी के तहत एक दिवसीय “राष्ट्रीय कर्मयोगी – जन सेवा” प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य क्षमता निर्माण और नैतिक प्रशासन को सशक्त बनाना है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनसंपर्क विभाग, एनआरएचक्यू द्वारा आकाशवाणी लखनऊ में रेडियो जिंगल का प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही, कार्यालय परिसर के प्रमुख स्थानों पर स्टैंडी और बैनर प्रदर्शित किए गए हैं। सप्ताह के दौरान कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन क्विज़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि नैतिक मूल्यों को बढ़ावा दिया जा सके और भ्रष्टाचार-मुक्त एवं प्रगतिशील भारत के विजन को सुदृढ़ किया जा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
