भदोही / तहसील भदोही में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी शैलेष कुमार को एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें रजनीश बघेल लेखपाल क्षेत्र सुरियावां पट्टी जोरावर सिंह तहसील भदोही द्वारा पैसे लेते हुए दर्शित हो रहा है। शासन के मंशानुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए तत्काल जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी भदोही अरुण गिरी द्वारा संबंधित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने शासन की मंशा के अनुसार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी भदोही अरुण गिरी द्वारा संबंधित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आम जनता को पारदर्शी और ईमानदार सेवाएं प्रदान करना है। प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।