धनबाद। बीसीसीएल में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज कोयला भवन मुख्यालय में बीसीसीएल सतर्कता विभाग के सहयोग से सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा एक ‘वेंडर्स मीट’ कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (तकनीकी) संचालन, संजय कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, मुख्य चिकित्सा सेवाएँ, डॉ. पूनम दुबे, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) पार्थासिस राम, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आनंद कुमार, महाप्रबंधक (वित्त) एम.एस. राजू, महाप्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी) आर.आर. कर्ण, महाप्रबंधक (सुरक्षा) अरुण कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष सहित कोयला भवन मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष तथा सामग्री प्रबंधन एवं सतर्कता विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों, कंपनियों एवं उद्यमों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 45 आपूर्तिकर्ताओं (वेंडर्स) ने व्यक्तिगत रूप से एवं ऑनलाइन माध्यम से सक्रिय भागीदारी की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (तकनीकी) संचालन संजय कुमार सिंह ने कहा कि वेंडर्स और कंपनी के बीच पारदर्शी, नैतिक और जिम्मेदार व्यावसायिक संबंध किसी भी संगठन की सफलता का मूल आधार हैं। खरीद प्रक्रिया में निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा को बनाए रखना न केवल नियमों का पालन है, बल्कि यह विश्वास और दीर्घकालिक साझेदारी की कुंजी भी है। बीसीसीएल अपने सभी आपूर्तिकर्ताओं के साथ परस्पर सहयोग एवं ईमानदारी पर आधारित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अवसर पर मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य केवल अनुपालन नहीं, बल्कि जागरूकता की भावना को व्यवहार में उतारना है। प्रत्येक कर्मचारी और वेंडर को पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नैतिक व्यावहारिकता को अपने कार्य का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। सतर्कता केवल रोकथाम नहीं, बल्कि एक सतत सुधार की प्रक्रिया है, जो संगठन को विश्वसनीय बनाती है।
उन्होंनें कहा कि बीसीसीएल सदैव एक निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। संगठन का लक्ष्य सभी खरीद-संबंधी गतिविधियों को व्यवस्थित एवं सुव्यवस्थित बनाना है ताकि अनावश्यक देरी से बचा जा सके और प्रक्रियाएँ अधिक प्रभावी एवं समयबद्ध बनें। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों के औपचारिक स्वागत एवं कोल इंडिया गीत के साथ की गयी। तत्पश्चात कोल इंडिया चेयरमैन पी.एम. प्रसाद और मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, कोल इंडिया ब्रजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा जारी वीडियो संदेश को प्रस्तुत किया गया, जिसमें उपस्थित प्रतिभागी सतर्कता एवं दैनंदिन आचरण में नैतिकता एवं अनुशासन के महत्व पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के विचारों से अवगत हुए।
महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) पार्थासिस राम ने इसके उपरांत स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बीसीसीएल और उसके वेंडर्स के बीच संवाद को मजबूत करना, पारदर्शिता बढ़ाना और खरीद प्रक्रिया में दक्षता लाना है। इसके पश्चात सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा एक पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से बीसीसीएल की खरीद प्रक्रिया, GeM पोर्टल पर की जाने वाली खरीद से संबंधित नियमों एवं प्रावधानों तथा सार्वजनिक क्रय में आचार संहिता पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। प्रस्तुति के दौरान GeM पोर्टल की नवीनतम विशेषताओं) एवं निविदा भरते समय निविदादाताओं द्वारा की जाने वाली सामान्य त्रुटियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन सत्र में एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित वेंडर्स ने बीसीसीएल की प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न प्रश्न रखे। संबंधित अधिकारियों ने उनके प्रश्नों का समाधान करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आनंद कुमार तथा मंच संचालन प्रबंधक (राजभाषा) उदयवीर सिंह ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
