किसानों को समय पर स्वस्थ और रोगमुक्त पौधे मिलेंगे, जिससे उनकी आय बढ़ेगी
चंदौली/ जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान विभाग के अधीन संचालित मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल, माधोपुर, चन्दौली में उच्च गुणवत्तायुक्त / रोगमुक्त सब्जी व फलो के पौध तैयार कर कृषकों में निर्धारित दर पर वितरित किया जाना है। मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस में तैयार पौधे मिट्टी रहित प्रो-ट्रे में नियंत्रित वातावरण में तैयार किये जाते है जिससे सब्जी पौधो में जड़ो का विकास अच्छा रहता है तथा पौधे उच्च गुणवत्ता व रोग रहित रहते है। इन पौधो को तैयार होने में अल्प समय लगता है, जिससे कृषक मौसमी / बेमौसमी सब्जियों के पौधों को सेन्टर से प्राप्त कर सकते है और उक्त पौधो से उत्पादन एवं आय में वृद्धि होगी। कृषक भी अपने मन पसन्द सब्जी बीजों को सेन्टर पर देकर स्वयं भी तैयार करा सकता है। विभाग द्वारा तैयार सब्जी पौधों को 2.0 रूपये प्रति पौध तथा स्वयं का बीज देने पर 1.0 रूपया प्रति पौध खर्च निर्धारित है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
