पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

 स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के बीच आयोजित जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

चन्दौली। आज कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101 वीं जयंती/जन्म शताब्दी वर्ष समापन समारोह का जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रमेश जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साई ने मां सरस्वती ने के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर अटल जी के व्यक्तित्व एवं सुशासन संबंधी विचारों पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2025 के बीच पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चंदौली में आयोजित प्रतियोगिताओं यथा कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों की जनपद स्तरीय निबंध लेखन, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के बीच आयोजित जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने अपने संबोधन में अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व एवं सुशासन की दिशा में किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व से सीख प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया। विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विजयी विद्यार्थियों के गांव में फ्लड लाइट लगवाने की घोषणा की। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ जिसको सभी ने सुना। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनामिका पांडेय, द्वितीय स्थान अंजू यादव एवं तृतीय स्थान सुजाता मौर्य, एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतिमा उपाध्याय,द्वितीय स्थान अलका पांडेय और तृतीय स्थान काजल कुमारी ने प्राप्त किया। निबंध लेखन में राजेश्वर उपाध्याय प्रथम, श्रेया दुबे द्वितीय एवं शीतल जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को माननीय विधायक जी ने प्रमाण पत्र एवं चेक के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन्हें निर्दिष्ट धनराशि के डमी चेक भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने की। कार्यक्रम समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह एवं जनपद नोडल उच्च शिक्षा प्राचार्य पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चंदौली डॉ सुकृति मिश्रा द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, श्री बसंत तिवारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं आयोजन समिति के सदस्य, विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति,बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, सामान्य नागरिक और एनसीसी और स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं, विद्यालयों के शिक्षक गण उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर पवन गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *