21
Jun
वाराणसी,/ ‘विश्व योग दिवस’ के अवसर पर अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, अघोरेश्वर महाविभूति स्थल, गंगातट, पड़ाव वाराणसी के पुनीत प्रांगण में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर परिषद् ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र के चिकित्सक व योग-प्रशिक्षक डॉ० दिनेश झा और श्रीमती डॉ० मीना झा ने योग शिविर में महिलाओं, पुरुषों, छोटे बालकों तथा वृद्धजनों को योग करवाया। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के अवकाशप्राप्त अपर निदेशक डॉ० वी० पी० सिंह जी ने प्रातः 7:00 बजे परमपूज्य…