03
Apr
वाराणसी। गुरुवार को साझा संस्कृति मंच और बीएचयू छात्रों के आह्वान पर हैदराबाद विवि में तेलंगाना सरकार की ओर से बुलडोजर कार्यवाही का जोरदार विरोध हुआ। छात्रों का समूह बीएचयू गेट पर वन्य जीवों का संरक्षण करो ! पेड़ काटना बंद करो ! कॉर्पोरेट परस्त राजनीति मुर्दाबाद ! आदि नारे लिखे प्लेकार्ड लेकर जुटे। बीएचयू गेट पर हुई सभा में छात्रों ने कहा कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी से सटी 400 एकड़ जमीन पर तेलंगाना सरकार बुलडोज़र चलाकर जंगलों को उजाड़ रही है। विकास के नाम पर पर्यावरण और हजारों वन्यजीवों को बेरहमी से तबाह किया जा रहा है। यह कुकृत्य उन्हीं…
