25
Dec
जनपद चन्दौली में पहली बार मनाया गया बिन्द दिवस कमालपुर, चन्दौली ।( जी.जी. न्यूज ) ब्लाक धानापुर, कमालपुर में स्थित जन सहायता हास्पिटल के प्रांगण में बिन्द दिवस के अवसर पर बिन्द स्वाभिमान संघ के तत्वावधान में बिन्द दिवस का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रामकिशोर बिन्द, विशिष्ट अतिथि बिरेन्द्र कुमार बिन्द, "डाक्टर" उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि राम किशोर बिन्द ने कहा कि समाज का उत्थान तभी होगा जब हम सब बिन्द स्वजातीय बंधु एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे और समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति के क्षेत्र में समाज…
