13
Mar
वाराणसी : सन्त अतुलानन्द परिसर कोइराजपुर, में प्रतिवर्ष की भाँति होली की पूर्व संध्या में कवि सम्मेलन मधुरंग 4.0 का स्वर जोश एवं उल्लास के साथ गूँज उठा। यह सम्मेलन वर्तमान के बहुचर्चित एवं लोकप्रिय कवियों का शानदार मंच रहा, जिसमें वाराणसी के विशिष्ट गणमान्य जन एवं सभी अभिभावकगण आमंत्रित थे। संस्था सचिव राहुल सिंह ने सभा में पधारे सभी विशिष्ट-जन का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मनमोहक होली गीत की प्रस्तुति की एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य की अभिराम प्रस्तुति ने वसन्तोत्सव को सजीव कर…