08
Jan
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास - नरेंद्र मोदी वाराणसी। हर शहर की दो कहानियाँ होती हैं। एक वह, जो दिखाई देती है उसकी विरासत, उसका इतिहास, उसका गौरव। और दूसरी वह, जो प्रतिदिन उसके कक्षाओं के भीतर चुपचाप आकार लेती है। वाराणसी में, माध्यमिक विद्यालयों में, हजारों विद्यार्थी अनुशासन, आकांक्षा और संभावनाओं के साथ अध्ययन कर रहे हैं। उनकी महत्वाकांक्षाएँ देश के किसी भी कोने के विद्यार्थियों से अलग नहीं हैं। अंतर प्रायः पहुँच का होता है । संरचित शैक्षणिक सहयोग, विशेषज्ञ मार्गदर्शन तथा नियमित एवं व्यवस्थित मूल्यांकन तक पहुँच का। इसी अंतर को पहचानते हुए, प्रधानमंत्री जी की…
