19
Apr
*संगीत पाथवे पर लगे वाद्य यंत्रों को मंत्री ने बजा कर देखा* *डेढ़ किलोमीटर लंबाई में 15 फीट चौड़ी बनाई जा रही है "संगीत पाथवे"* *संगीत पाथवे पर बनारस घराने के संगीत लगातार बज रहे हैं, जो यहां पर आने वाले लोगों को एक अलग अनुभूति कराते रहेंगे* वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बनारस को "संगीत पाथवे" का एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। फुलवरिया तिराहा से सेंटर जेल की दीवार के पैरेलर शिवपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बाई क्षेत्र में 15 फीट चौड़ी बन रहे इस…