*पुरस्कार बाल विकास के क्षेत्र में 10 पॉइंट काशी स्ट्रेटजी टू रिड्यूस मॉल न्यूरिशमेंट के लिए मिला है*
वाराणसी। जिला प्रशासन को डिस्ट्रिक्ट गवर्नेंस श्रेणी में प्रतिष्ठित स्काच गोल्ड अवार्ड 2025 प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार जिलाधिकारी की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह द्वारा दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्राप्त किया गया। यह पुरस्कार बाल विकास के क्षेत्र में 10 पॉइंट काशी स्ट्रेटजी टू रिड्यूस मॉल न्यूरिशमेंट के लिए दिया गया है।
बताते चलें कि जनपद में 6 वर्ष के बच्चों में कुपोषण को कम करने के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा 10 बिंदुओं की एक कार्य योजना तैयार की गई। जिस पर अमल करते हुए 2 वर्षों में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 4% से घटकर 0.12%और मध्यम कुपोषित बच्चों की संख्या 10% से घटकर 2.0 % तक लाने में कामयाबी प्राप्त हुई है।
इस रणनीतिक नवाचार में शत प्रतिशत बच्चों का वजन और लंबाई मापन तथा पोषण ट्रैकर पर हर महीने प्लाटिंग का कार्य किया गया साथ ही आयरन और मल्टीविटामिन संपूरण कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका की स्थापना, जन्म के समय अल्प वजन बच्चों का विशेष प्रबंधन, एक्सक्लूसिव स्तनपान को बढ़ावा देना , मिनी एनआरसी की स्थापना, मिलेट लड्डू और मिलेट बार द्वारा विशेष पोषण, टेक होम राशन इकाइयों का पुनर्संयोजन तथा कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई जिस पर पाक्षिक समीक्षा करते हुए लक्ष्य को तेजी से हासिल किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह द्वारा बताया गया कि यह पुरस्कार जिलाधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा नवाचार एवं सतत निगरानी की फलश्रुति है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।