विजय शंकर मेहता अध्यक्ष, बैजनाथ सिंह महासचिव और रमेश कुमार वर्मा सहित १६ सदस्यीय कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
वाराणसी। वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन का पंच वार्षिक आम चुनाव आज एसोसिएशन कार्यालय इंग्लिशिया लाइन मे निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट भूपेंद्र प्रताप नारायण सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ जिसमें विजय शंकर मेहता अध्यक्ष, बैजनाथ सिंह महासचिव और रमेश कुमार वर्मा, अशोक कुमार पांडेय उपाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह लेखा परिक्षक सहित कुल १५ सदस्यीय कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ ।
उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी कैरम एसोसिएशन के महासचिव बैजनाथ सिंह ने बताया की पूर्व में जारी सूचना के अनुसार आज दिनांक 21 दिसंबर को प्रत्येक 5 वर्ष पर होने वाला वाराणसी कैरम एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसके अनुसार नव निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है – विजय शंकर मेहता अध्यक्ष, बैजनाथ सिंह महासचिव, रमेश कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार पांडे उपाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह ऑडिटर, इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्वश्री अश्विनी चक्रवाल,रवि आर्या, अभिषेक विश्वकर्मा, सुमन गिनोडिया, संदीप यादव, मोहम्मद अजमल, रेणुका राय, श्रीप्रसाद सोनी, जमुनाधर गुप्ता और विनोद यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जिनका कार्यकाल अगले 5 वर्षों तक अर्थात 2030 तक रहेगा। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में चुनाव अधिकारी को चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया गया और जनपद मैं कैरम खेल की गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देने के लिए जिले में स्कूली स्तर और जिला स्तर के अधिक से अधिक टूर्नामेंट आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
